Vitamin D: हमारे शरीर के लिए खाना-पिना जितना जरूरी है ऊतना ही जरूरी होता है धूप लेना। विटामिन D का नेचुरल और असरदार स्रोत सूरज की रोशनी होती है। रोजाना कुछ देर धुप में रहने से आपके फिजिकल के साथ-साथ मेंटल हेल्थ भी अछ्छा होता है। विटामिन D एक ऐसा पोषक तत्व है जो हमारी हड्डियों को मजबूत रखने के साथ-साथ शरीर की रोग इम्यून सिस्टम को भी बेहतर बनाता है।