मछली खाने वालों के लिए उसका स्वाद और ताजगी सबसे जरूरी होती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जो मछली आप बड़े चाव से खा रहे हैं, वो वाकई ताजा है या नहीं? आजकल बाजार में हर चीज की मिलावट आम हो गई है और मछली भी इससे अछूती नहीं है। कहीं गलती से बासी या केमिकल वाली मछली आपके घर ना आ जाए, यही सबसे बड़ी चिंता है। बहुत से लोग रंग, गंध या बनावट से मछली की असलियत पहचान नहीं पाते और दुकानदार का भरोसा ही काफी मान लेते हैं। लेकिन सिर्फ़ दिखावे पर भरोसा करना कई बार सेहत के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।