Get App

Snake: सांप के जहर को मिनटों में बेअसर करता है ये पौधा, गांवों में सालों से चल रहा है इस्तेमाल

Snake: मानसून में सांपों के काटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। कई बार ये घरों में भी घुस आते हैं। ऐसे में अगर किसी को सांप काट ले, तो घबराने की जरूरत नहीं। एक खास जड़ी-बूटी समय पर दी जाए तो जान बच सकती है। जानिए इस आयुर्वेदिक उपाय के बारे में

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 23, 2025 पर 2:36 PM
Snake: सांप के जहर को मिनटों में बेअसर करता है ये पौधा, गांवों में सालों से चल रहा है इस्तेमाल
Snake: इस जड़ी-बूटी का नाम है ककोड़ा, जिसे कई जगहों पर कंटोला या कट्रोल भी कहा जाता है।

मानसून का मौसम जितना सुकूनदायक होता है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता है। इस मौसम में नमी और बारिश के कारण सांपों की सक्रियता बढ़ जाती है। कई बार ये जहरीले जीव सूखे और सुरक्षित ठिकाने की तलाश में घरों या आस-पास के इलाकों में पहुंच जाते हैं। ऐसे में उनके इंसानों से टकराने की संभावना भी ज्यादा हो जाती है। खेतों, बगीचों या पानी भरे इलाकों में काम करने वाले लोग सबसे ज्यादा खतरे में रहते हैं। अगर गलती से किसी को सांप काट ले, तो घबराने की जरूरत नहीं है। सही समय पर सही इलाज या घरेलू उपाय जान लेना बहुत जरूरी है।

आयुर्वेद में एक ऐसी खास जड़ी-बूटी का जिक्र है, जो सांप के जहर को बेअसर कर सकती है और समय रहते दी जाए तो जान भी बचा सकती है। आइए जानते हैं इस जड़ी-बूटी के बारे में और इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है।

ककोड़ा

इस जड़ी-बूटी का नाम है ककोड़ा, जिसे कई जगहों पर कंटोला या कट्रोल भी कहा जाता है। यह पौधा गर्म और नम स्थानों पर आसानी से पाया जाता है, खासकर खेतों की मेड़ों और झाड़ियों में। जंगलों में उगने वाला यह पौधा न सिर्फ औषधीय गुणों से भरपूर है, बल्कि इसके फल की सब्जी भी बनाई जाती है जो स्वादिष्ट होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें