मानसून का मौसम जितना सुकूनदायक होता है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता है। इस मौसम में नमी और बारिश के कारण सांपों की सक्रियता बढ़ जाती है। कई बार ये जहरीले जीव सूखे और सुरक्षित ठिकाने की तलाश में घरों या आस-पास के इलाकों में पहुंच जाते हैं। ऐसे में उनके इंसानों से टकराने की संभावना भी ज्यादा हो जाती है। खेतों, बगीचों या पानी भरे इलाकों में काम करने वाले लोग सबसे ज्यादा खतरे में रहते हैं। अगर गलती से किसी को सांप काट ले, तो घबराने की जरूरत नहीं है। सही समय पर सही इलाज या घरेलू उपाय जान लेना बहुत जरूरी है।