Get App

क्या आप जानते हैं शर्ट कॉलर के छोटे बटन का असली सच?

use of down collar button: आप सोचेंगे ये छोटे बटन सिर्फ दिखावे के लिए हैं, लेकिन सच कुछ और ही है। क्या आप जानते हैं कि इनके पीछे छिपा है एक ऐसा कारण जो आपकी शर्ट पहनने की आदत बदल सकता है? इन बटनों का असली काम जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 1:30 PM
क्या आप जानते हैं शर्ट कॉलर के छोटे बटन का असली सच?
use of down collar button: आज भी डाउन कॉलर वाले शर्ट्स और टी-शर्ट्स फैशन में हैं।

हम रोजाना अपने आसपास कई चीजें देखते हैं, लेकिन उनमें छिपे असली मकसद को समझने की कोशिश कम ही करते हैं। फैशन की दुनिया में भी ऐसा ही है। कई बार हम कपड़े, शर्ट या टी-शर्ट सिर्फ स्टाइल और दिखावे के लिए पहनते हैं, लेकिन उनमें कुछ ऐसे डिजाइन एलिमेंट्स छिपे होते हैं जिनका असली मकसद आम लोगों की नजर से छिपा रहता है। ऐसे ही एक डिजाइन है शर्ट्स के कॉलर पर लगे दो छोटे बटन। ज्यादातर लोग इन्हें केवल सजावट या फैशन स्टेटमेंट मानकर पहनते हैं, लेकिन सच तो ये है कि इन बटन्स का एक महत्वपूर्ण और व्यावहारिक काम होता है।

ये बटन कॉलर को ऊपर उठने से रोकते हैं, जिससे पहनने वाला आराम महसूस करता है और कपड़े की बनावट सही रहती है। दरअसल, इन बटन्स की उत्पत्ति घुड़सवारों के कपड़ों से हुई थी, ताकि तेज हवा में भी कॉलर सही रहे और ध्यान भटकने न पाए।

डाउन कॉलर

शर्ट्स के कॉलर पर जो छोटे बटन लगे होते हैं, उन्हें डाउन कॉलर बटन कहा जाता है। इन बटन्स का मुख्य उद्देश्य कॉलर को नीचे टिकाए रखना है। नाम से ही समझ आता है – “डाउन कॉलर” कॉलर को नीचे की ओर रखने में मदद करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें