हम रोजाना अपने आसपास कई चीजें देखते हैं, लेकिन उनमें छिपे असली मकसद को समझने की कोशिश कम ही करते हैं। फैशन की दुनिया में भी ऐसा ही है। कई बार हम कपड़े, शर्ट या टी-शर्ट सिर्फ स्टाइल और दिखावे के लिए पहनते हैं, लेकिन उनमें कुछ ऐसे डिजाइन एलिमेंट्स छिपे होते हैं जिनका असली मकसद आम लोगों की नजर से छिपा रहता है। ऐसे ही एक डिजाइन है शर्ट्स के कॉलर पर लगे दो छोटे बटन। ज्यादातर लोग इन्हें केवल सजावट या फैशन स्टेटमेंट मानकर पहनते हैं, लेकिन सच तो ये है कि इन बटन्स का एक महत्वपूर्ण और व्यावहारिक काम होता है।