आज की तेज रफ्तार जिंदगी में जहां लोग हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं घर पर हर्बल और औषधीय पौधे उगाने का चलन भी तेजी से बढ़ा है। लोग अब सिर्फ घर सजाने के लिए पौधे नहीं लगा रहे, बल्कि ऐसे पौधों को प्राथमिकता दे रहे हैं जो स्वास्थ्य के लिहाज से भी फायदेमंद हों। इसी कड़ी में एक नाम तेजी से लोकप्रिय हो रहा है—स्टीविया, जिसे आमतौर पर शुगर प्लांट कहा जाता है। ये पौधा ना केवल प्राकृतिक रूप से मीठा होता है, बल्कि इसमें कैलोरी भी नहीं होती, जिससे ये डायबिटीज रोगियों के लिए बेहद उपयोगी है।