Get App

पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया की जगह लड़ेंगे अवध ओझा, AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी की दूसरी लिस्ट

पार्टी ने नवंबर में 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। दिल्ली में 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की ओर से उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया चल रही है। 2020 के विधानसभा चुनावों में, आम आदमी पार्टी ने अपने 70 उम्मीदवारों की लिस्ट से 15 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया, जबकि 24 नए चेहरों को मैदान में उतारा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2024 पर 2:54 PM
पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया की जगह लड़ेंगे अवध ओझा, AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी की दूसरी लिस्ट
पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया की जगह लड़ेंगे अवध ओझा, AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी की दूसरी लिस्ट

आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को दिल्ली में आगामी चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। दिल्ली की पटपड़गंज सीट से तीन बार विधायक रह चुके मनीष सिसोदिया को इस बार जंगपुरा से मैदान में उतारा गया है। सिसोदिया की जगह सिविल सर्विस कोच अवध ओझा को इस बार यहां से टिकट दिया गया है, जो हाल ही में AAP में शामिल हुए हैं।

लिस्ट में जिंतेंद्र सिंह शंटी को शाहदरा से और सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू को तिमारपुर से उम्मीदवार बनाया गया है, जो हाल ही में BJP छोड़कर आप में शामिल हुए हैं।

शंटी ने मौजूदा AAP विधायक और निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल की जगह ली है, जबकि बिट्टू को सदन में AAP के मुख्य सचेतक दिलीप पांडे की जगह मैदान में उतारा गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें