आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को दिल्ली में आगामी चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। दिल्ली की पटपड़गंज सीट से तीन बार विधायक रह चुके मनीष सिसोदिया को इस बार जंगपुरा से मैदान में उतारा गया है। सिसोदिया की जगह सिविल सर्विस कोच अवध ओझा को इस बार यहां से टिकट दिया गया है, जो हाल ही में AAP में शामिल हुए हैं।