Get App

Assembly Elections 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को आदिवासी समूहों के कमजोर तबकों के लिए स्कीम करेंगे लॉन्च

इस स्कीम पर 24,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके तहत आदिवासियों में सबसे कमजोर समूह की पहुंच शिक्षा, हेल्थ और न्यूट्रिशन तक सुनिश्चित करने के उपाय किए जाएंगे। साथ ही सड़क और टेलीकॉम कनेक्टिविटी जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने पर भी जोर होगा। प्रधानमंत्री इस मिशन की शुरुआत आदिवाली नेता बिरसा मुंडा की जन्मभूमि उलिहाटु में करेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2023 पर 5:29 PM
Assembly Elections 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को आदिवासी समूहों के कमजोर तबकों के लिए स्कीम करेंगे लॉन्च
अभी जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, उनमें भी आदिवासी समुदाय अच्छी संख्या में हैं। प्रधानमंत्री मोदी अपनी रैलियों में कई बार इस समूह के विकास की बात कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को एक नया डेवलपमेंट मिशन लॉन्च करेंगे, जो खासकर आदिवासी समूह के कमजोर तबके (PVTGs) के लिए होगा। इस मिशन पर 24,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके तहत आदिवासियों में सबसे कमजोर समूह की पहुंच शिक्षा, हेल्थ और न्यूट्रिशन तक सुनिश्चित करने के उपाय किए जाएंगे। साथ ही सड़क और टेलीकॉम कनेक्टिविटी जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने पर भी जोर होगा। प्रधानमंत्री इस मिशन की शुरुआत आदिवाली नेता बिरसा मुंडा की जन्मभूमि उलिहाटु में करेंगे। यह झारखंड में है। इस बार मुंडा की 100वीं जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई जा रही है। देश की आबादी में 705 अनुसूचित जनजाति (ST) समुदाय की 8.6 फीसदी हिस्सेदारी है।

कई राज्यों में आदिवासी समुदाय की अच्छी आबादी

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, देश में 28 लाख पीवीटीजी हैं जो देश के 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 22,544 गांवों में हैं। इनमें से ज्यादातर दूरदराज इलाकों में रहते हैं, जहां सड़क, बिजली, पीने का पानी, जल निकासी और रोजगार के मौकों का अभाव है। माना जा रहा है कि इस मिशन से भाजपा आदिवासी समुदाय के बीच पैठ बनाने की कोशिश कर रही है। देश के मध्य स्थित कुछ राज्यों में आदिवासी समुदाय की अच्छी आबादी है।

आदिवासी समुदाय के हितों पर जोर देते रहे हैं प्रधानमंत्री

सब समाचार

+ और भी पढ़ें