प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को एक नया डेवलपमेंट मिशन लॉन्च करेंगे, जो खासकर आदिवासी समूह के कमजोर तबके (PVTGs) के लिए होगा। इस मिशन पर 24,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके तहत आदिवासियों में सबसे कमजोर समूह की पहुंच शिक्षा, हेल्थ और न्यूट्रिशन तक सुनिश्चित करने के उपाय किए जाएंगे। साथ ही सड़क और टेलीकॉम कनेक्टिविटी जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने पर भी जोर होगा। प्रधानमंत्री इस मिशन की शुरुआत आदिवाली नेता बिरसा मुंडा की जन्मभूमि उलिहाटु में करेंगे। यह झारखंड में है। इस बार मुंडा की 100वीं जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई जा रही है। देश की आबादी में 705 अनुसूचित जनजाति (ST) समुदाय की 8.6 फीसदी हिस्सेदारी है।
