Get App

CG Election 2023: भूपेश बघेल ने ED पर लगाया पक्षपात का आरोप, बोले- 'कमीशन' वाली सरकार चला रहे थे रमन सिंह

Chhattisgarh Assembly Election 2023: पहले चरण में क्लीन स्वीप की भविष्यवाणी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 2018 में 20 विधानसभा क्षेत्रों में से 17 पर जीत हासिल की। लेकिन इस चुनाव में हम और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। हम इस चुनाव में जीत हासिल करेंगे। छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटों के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है

Akhileshअपडेटेड Nov 03, 2023 पर 4:40 PM
CG Election 2023: भूपेश बघेल ने ED पर लगाया पक्षपात का आरोप, बोले- 'कमीशन' वाली सरकार चला रहे थे रमन सिंह
CG Election 2023: कांग्रेसी नेताओं ने छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए कई नकद लाभ योजनाओं की घोषणा की है

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग (IT) के लगातार छापों के बाद राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) केंद्रीय एजेंसियों पर हमलावर हो गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने News18 को दिए एक इंटरन्यू में कहा कि ED का काम पक्षपातपूर्ण है। पीडीएस घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला क्यों नहीं चलाया? उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसी केवल चुनिंदा तरीके से कार्य करती है। बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर 'कमीशन' वाली सरकार चलाने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला।

बघेल ने कहा, "रमन सिंह और उनकी पत्नी के खिलाफ बहुत सारी शिकायतें थीं। मुख्यमंत्री के रूप में उनके 15 साल के कार्यकाल के दौरान बहुत सारे घोटाले हुए। चिटफंड मामले में उनके बेटे अभिषेक सिंह के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई थी। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। ईडी केवल चुनिंदा तरीके से काम करता है और पक्षपातपूर्ण है।"

पहले चरण में क्लीन स्वीप की भविष्यवाणी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 2018 में 20 विधानसभा क्षेत्रों में से 17 पर जीत हासिल की। लेकिन इस चुनाव में हम और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। हम इस चुनाव में जीत हासिल करेंगे। छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटों के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है।

रमन सिंह ने पर लगाया 'कमीशन' वाली सरकार चलाने का आरोप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें