Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग (IT) के लगातार छापों के बाद राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) केंद्रीय एजेंसियों पर हमलावर हो गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने News18 को दिए एक इंटरन्यू में कहा कि ED का काम पक्षपातपूर्ण है। पीडीएस घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला क्यों नहीं चलाया? उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसी केवल चुनिंदा तरीके से कार्य करती है। बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर 'कमीशन' वाली सरकार चलाने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला।