Chhattisgarh Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आगामी विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के संबंध में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ चर्चा की। पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि रायपुर में पार्टी के राज्य मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में लगभग छह घंटे तक ये बैठक चली। इस दौरान उम्मीदवारों के चयन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छत्तीसगढ़ की आगामी यात्राओं पर चर्चा की गई।