Get App

Chhattisgarh Election 2023: जयपुर से सीधे रायपुर पहुंचे अमित शाह, जेपी नड्डा, BJP नेताओं के साथ 6 घंटे तक चला मंथन

Chhattisgarh Election 2023: पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि रायपुर में पार्टी के राज्य मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में लगभग छह घंटे तक ये बैठक चली। इस दौरान उम्मीदवारों के चयन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छत्तीसगढ़ की आगामी यात्राओं पर चर्चा की गई। बीजेपी ने पिछले महीने राज्य विधानसभा की 90 में से 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिन पर साल के आखिर में चुनाव होने हैं

Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 28, 2023 पर 11:31 PM
Chhattisgarh Election 2023: जयपुर से सीधे रायपुर पहुंचे अमित शाह, जेपी नड्डा, BJP नेताओं के साथ 6 घंटे तक चला मंथन
Chhattisgarh Election 2023: जयपुर से सीधे रायपुर पहुंचे अमिता शाह, जेपी नड्डा

Chhattisgarh Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आगामी विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के संबंध में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ चर्चा की। पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि रायपुर में पार्टी के राज्य मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में लगभग छह घंटे तक ये बैठक चली। इस दौरान उम्मीदवारों के चयन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छत्तीसगढ़ की आगामी यात्राओं पर चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के महासचिव बीएल संतोष, राज्य प्रभारी ओम माथुर, सह-प्रभारी नितिन नबीन, राज्य इकाई प्रमुख अरुण साव, विधानसभा में विपक्ष के नेता नारायण चंदेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत अन्य लोग बैठक में शामिल हुए।

उन्होंने बताया कि शाह और नड्डा दोपहर में राजस्थान के जयपुर से विशेष विमान से यहां पहुंचे और सीधे पार्टी के राज्य मुख्यालय गए जहां दोपहर करीब दो बजे बैठक शुरू हुई।

Chhattishgarh Election: बीजेपी ने भूपेश सरकार को बताया 'ठगेश सरकार' कांग्रेस पर लगाया 'नक्सलियों से हाथ मिलाने' का आरोप

बीजेपी ने पिछले महीने राज्य विधानसभा की 90 में से 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिन पर साल के आखिर में चुनाव होने हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें