Get App

Chhattisgarh Election 2023: बस्तर से निकलती है छत्तीसगढ़ के सिंहासन की चाबी, BJP और कांग्रेस में घमासान

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधान सभा चुनाव होना है। राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है। सभी राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं के दौरे छत्तीसगढ़ में होने लगे हैं। पीएम मोदी नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आम जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी का दौर तेज हो गया

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Oct 05, 2023 पर 12:41 PM
Chhattisgarh Election 2023: बस्तर से निकलती है छत्तीसगढ़ के सिंहासन की चाबी, BJP और कांग्रेस में घमासान
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में मौजूद विधानसभा सीटों को राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जाता है।

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में मौजूद बस्तर विधानसभा राजनीतिक दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जाता है। BJP और कांग्रेस के सभी बड़े नेता बस्तर के ही निवासी हैं। इस विधानसभा में सबसे ज्यादा आदिवासियों की संख्या है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल आदिवासी नेताओं को पहली प्राथमिकता देते हैं। छत्तीसगढ़ की सियासत का रास्ता भी बस्तर से होकर ही गुजरता है। यहां विधानसभा की 12 और लोकसभा की एक सीट है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्तर के जगदलपुर में आम जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी का दौर तेज हो गया।

पीएम मोदी के दौरे के बीजेपी के नेताओं की ओर सफल बताया जा रहा है। जिस दिन पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा था। उसी दिन सत्ता पर काबिज की ओर से बंद का ऐलान किया गया था। ऐसे में कांग्रेस का कहना है कि उनका बंद सफल रहा। वहीं बीजेपी का कहना है कि पीएम मोदी की रैली में 1.50 लाख लोग मौजूद रहे। बंद पूरी तरह कामयाब नहीं रहा।

BJP ने कांग्रेस पर लगाए ये आरोप

BJP के प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप (Kedar Nath Kashyap) ने कहा कि पीएम मोदी का दौरा सफल रहा। इसे रोकने के लिए कांग्रेस की ओर से बंद का हथकंडा अपनाया था, वो पूरी तरह से फेल हो गया। इस पूरे बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध को लेकर बंद का ऐलान किया गया था, जो कि पूरी तरह से सफल रहा। बीजेपी का कहना है कि पीएम मोदी के कार्यक्रम के राज्य के सीएम और डिप्टी सीएम नहीं पहुंचे हैँ। इस पर उन्होंने संघीय ढांचे के अपमान का आरोप लगाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें