Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में मौजूद बस्तर विधानसभा राजनीतिक दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जाता है। BJP और कांग्रेस के सभी बड़े नेता बस्तर के ही निवासी हैं। इस विधानसभा में सबसे ज्यादा आदिवासियों की संख्या है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल आदिवासी नेताओं को पहली प्राथमिकता देते हैं। छत्तीसगढ़ की सियासत का रास्ता भी बस्तर से होकर ही गुजरता है। यहां विधानसभा की 12 और लोकसभा की एक सीट है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्तर के जगदलपुर में आम जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी का दौर तेज हो गया।