Get App

"कांग्रेस ने तो गोबर भी नहीं छोड़ा", PM मोदी का छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर बड़ा हमला

Chhattisgarh Elecetion 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 30 सितंबर को छत्तीसगढ़ में बीजेपी की "परिवर्तन महासंकल्प रैली" को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला और उनपर गोबार घोटाले तक में शामिल होने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने हमारे छत्तीसगढ़ के दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के इन पैसों पर भी डाका डाल दिया"

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 30, 2023 पर 5:46 PM
"कांग्रेस ने तो गोबर भी नहीं छोड़ा", PM मोदी का छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर बड़ा हमला
PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने गौ माता के नाम पर भी घोटाला किया है

Chhattisgarh Elecetion 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 30 सितंबर को छत्तीसगढ़ में बीजेपी की "परिवर्तन महासंकल्प रैली" को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला और उनपर गोबार घोटाले तक में शामिल होने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने हमारे छत्तीसगढ़ के दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के इन पैसों पर भी डाका डाल दिया। कांग्रेस ने यहां शराब घोटाला करके क्या कुछ नहीं कमाया है। ये लोग तो ऐसे हैं कि गोबर को भी नहीं छोड़ा। कांग्रेस ने गौ माता के नाम पर भी घोटाला किया है।"

उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा, "छत्तीसगढ़ आकंठ भ्रष्टाचार और कुशासन से त्रस्त है। रोजगार के नाम पर सिर्फ घोटाले ही घोटाले हैं। हर योजना में भ्रष्टाचार हावी है। इसलिए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को हटाने और भाजपा को लाने के लिए आपलोग पूरी तरह तैयार हैं।"

"आपका सपना मोदी का संकल्प है"

मोदी ने आगे कहा, "छत्तीसगढ़ के विकास के लिए भाजपा की सरकार (चाहे केंद्र में हो या राज्य में) पूरी तरह समर्पित रही है। आज मैं आपको ये गारंटी देने के लिए आया हूं कि आपके हर सपने को साकार करने के लिए मोदी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा। आपका सपना मोदी का संकल्प है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें