Mahadev Betting App Scam: कांग्रेस ने महादेव ऐप से जुड़े कथित घोटाले को लेकर सोमवार को दावा किया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने इस साल 24 अगस्त को इस ऐप को बैन करने की मांग की थी, लेकिन केंद्र सरकार ने उनकी मांग तत्काल मानने के बजाय उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) को लगा दिया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता सब देख रही है। इस विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को करारा जवाब देगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा।