साल 2024 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। राजनीतिक लिहाज से ये साल काफी व्यस्त रहा, जिसमें लोकसभा के साथ-साथ आठ राज्यों के विधानसभा चुनाव हुए। अब सभी का ध्यान नए साल के साथ-साथ देश की राजधानी दिल्ला में होने वाला विधानसभा चुनाव पर हो। ऐसा माना जा रहा है कि फरवरी के बीच में दिल्ली में चुनाव कराए जा सकते हैं। इस साल की शुरुआत अप्रैल में अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनावों के साथ हुई, जिसके बाद आंध्र प्रदेश और सिक्किम विधानसभाओं के चुनाव मई और जून के बीच लोकसभा चुनावों के साथ हुए।
