Delhi Election 2025: दक्षिणी दिल्ली के महरौली सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के मौजूदा विधायक और प्रत्याशी नरेश यादव ने शुक्रवार (20 दिसंबर) को 2016 के कुरान बेअदबी मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। इसके बाद पार्टी ने चुनाव के लिए अपनी पांचवीं लिस्ट जारी की और महरौली सीट से अपना उम्मीदवार बदल दिया। अब महेंद्र चौधरी अगले साल इस सीट से चुनाव लड़ेंगे। नरेश यादव को कुरान की बेअदबी के मामले में पिछले महीने दोषी करार दिया गया था। महरौली से मौजूदा विधायक यादव को पंजाब की एक अदालत ने 2016 के कुरान बेअदबी के मामले में दो साल की सजा सुनाई है।