दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखें का ऐलान जल्दी ही हो सकता है। चुनाव आयोग (EC) ने बुधवार सुबह यहां मध्य दिल्ली में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। राजधानी की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी भी चुनाव की तैयारी में जुटी है और पार्टी ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने इस बार कुल 21 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है, इसमें तीन नाम ऐसे शामिल हैं, जिन्होंने खुद से ही चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया। वो नाम हैं- शाहदरा विधायक राम निवास गोयल, जो विधानसभा अध्यक्ष हैं, तिमारपुर विधायक दिलीप पांडे और महरौली विधायक नरेश यादव।