Get App

Delhi Vidhansabha Chunav: आम आदमी पार्टी का अभेद्य किला हैं दिल्ली की ये चार विधानसभा सीट

Delhi Assembly Election 2024: आम आदमी पार्टी ने इस बार कुल 21 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है, इसमें तीन नाम ऐसे शामिल हैं, जिन्होंने खुद से ही चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया। वो नाम हैं- शाहदरा विधायक राम निवास गोयल, जो विधानसभा अध्यक्ष हैं, तिमारपुर विधायक दिलीप पांडे और महरौली विधायक नरेश यादव

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 20, 2024 पर 7:56 PM
Delhi Vidhansabha Chunav: आम आदमी पार्टी का अभेद्य किला हैं दिल्ली की ये चार विधानसभा सीट
Delhi Vidhansabha Chunav: आम आदमी पार्टी का अभेद्य किला हैं दिल्ली की ये चार विधानसभा सीट

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखें का ऐलान जल्दी ही हो सकता है। चुनाव आयोग (EC) ने बुधवार सुबह यहां मध्य दिल्ली में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। राजधानी की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी भी चुनाव की तैयारी में जुटी है और पार्टी ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने इस बार कुल 21 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है, इसमें तीन नाम ऐसे शामिल हैं, जिन्होंने खुद से ही चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया। वो नाम हैं- शाहदरा विधायक राम निवास गोयल, जो विधानसभा अध्यक्ष हैं, तिमारपुर विधायक दिलीप पांडे और महरौली विधायक नरेश यादव।

दिल्ली की 70 विधानसभा में चार सीटें ऐसी हैं, जहां आम आदमी पार्टी एकतरफा चुनाव जीतती आई है। इन चार सीटों पर हार-जीत का अंतर भी काफी ज्यादा रहा है। आइए जानते हैं उन चारों सीटों के बारे में...

मटिया महल विधानसभा सीट

मटिया महल विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी के परंपरागत रही है। पिछले करीब 10 सालों से इस सीट पर AAP की मजबूत पकड़ है। 2020 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के शोएब इकबाल ने यहां से 50,241 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। इकबाल को 75.96% वोट मिले।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें