Delhi Assembly Election 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा। जबकि मतों की गिनती तीन दिन बाद 8 फरवरी को की जाएगी। चुनाव आयोग ने मंगलवार (7 जनवरी) को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता रमेश बिधूड़ी के बाद अब बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने भी दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के पिता पर आपत्तिजनक बयान दिया है। आतिशी को 'आप-दा' करार देते हुए चंदोलिया ने कहा कि उनके पिता को पाकिस्तान में पैदा होना चाहिए था।