Get App

'आतिशी के पिता को पाकिस्तान में...': रमेश बिधूड़ी के बाद अब BJP सांसद योगेंद्र चंदोलिया का विवादित बयान

Delhi Election 2025: BJP सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने आतंकी अफजल गुरु का जिक्र कर दिल्ली की सीएम आतिशी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि उनके पिता ने अफजल गुरु को बचाने की कोशिश की थी, इसलिए उन्हें पाकिस्तान में पैदा होना चाहिए था। एक दिन पहले ही आतिशी अपने पिता के बारे में रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी का जवाब देते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रो पड़ी थीं

Akhileshअपडेटेड Jan 07, 2025 पर 6:15 PM
'आतिशी के पिता को पाकिस्तान में...': रमेश बिधूड़ी के बाद अब BJP सांसद योगेंद्र चंदोलिया का विवादित बयान
Delhi Election 2025: चुनाव आयोग ने दिल्ली में वोटिंग और मतगणना की तारीख घोषित कर दी है

Delhi Assembly Election 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा। जबकि मतों की गिनती तीन दिन बाद 8 फरवरी को की जाएगी। चुनाव आयोग ने मंगलवार (7 जनवरी) को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता रमेश बिधूड़ी के बाद अब बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने भी दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के पिता पर आपत्तिजनक बयान दिया है। आतिशी को 'आप-दा' करार देते हुए चंदोलिया ने कहा कि उनके पिता को पाकिस्तान में पैदा होना चाहिए था।

योगेंद्र चंदोलिया ने आतंकी अफजल गुरु का नाम लेकर आतिशी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि उनके पिता ने अफजल गुरु को बचाने की कोशिश की थी। इसलिए उन्हें पाकिस्तान में पैदा होना चाहिए था। एक दिन पहले ही आतिशी अपने पिता के बारे में रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी का जवाब देते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रो पड़ी थीं। अभी बिधूड़ी के बयान का मामला शांत ही नहीं हुआ कि अब चंदोलिया ने बखेड़ा खड़ा कर दिया है।

'आज तक' से बातचीत में योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, "आतिशी अरविंद केजरीवाल के लिए 'आप-दा' है।" इस दौरान रमेश बिधूड़ी के बयान पर सीएम के भावुक होने के सवाल पर योंगेद्र चंदोलिया ने कहा, "आतिशी भावुक हो सकती हैं लेकिन उन्होंने ऐसा काहे का शिक्षक जिसने अफजल गुरू को फांसी ना लगे, इसके लिए हस्ताक्षर किए। ऐसा पिता किसलिए चहिए। वो व्यक्ति हिंदुस्तान में पैदा ही क्यों हुआ था, उसे तो पाकिस्तान में पैदा होना चाहिए था।"

रमेश बिधूड़ी ने दिया था विवादित बयान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें