आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को चुनावी वादा करते हुए कहा कि दिल्ली में उनकी पार्टी के सत्ता में लौटने पर RWA को निजी सुरक्षा गार्ड रखने के लिए वित्तीय मदद दी की जाएगी। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वित्तीय सहायता की रकम और नियुक्त किए जाने वाले गार्डों की संख्या के बारे में दिशानिर्देश बाद में तय किए जाएंगे।