चुनाव आयोग (EC) ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) को उसके सोशल मीडिया हैंडल पर प्रधानमंत्री के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी (show cause notice) किया। EC ने उसे 16 नवंबर तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप का जवाब देने को कहा। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को नोटिस जारी किया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं, जो दिल्ली और पंजाब में सत्ता में है।