Get App

'दलालों और दामादों की पार्टी बन गई है कांग्रेस': पलवल में बोले पीएम मोदी- 'उसकी नस-नस में दौड़ता है भ्रष्टाचार'

Haryana Assembly Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने पलवल में एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि कांग्रेस सोचती है कि 10 साल हो गए हैं और हरियाणा की जनता सत्ता थाली में सजाकर उन्हें सौंप देगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की तरफ मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस को यही गलतफहमी थी

Akhileshअपडेटेड Oct 01, 2024 पर 5:50 PM
'दलालों और दामादों की पार्टी बन गई है कांग्रेस': पलवल में बोले पीएम मोदी- 'उसकी नस-नस में दौड़ता है भ्रष्टाचार'
Haryana Chunav 2024: पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा के हर गांव में भारतीय जनता पार्टी की लहर है

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा के पलवल में मंगलवार (1 अक्टूबर) को एक चुनावी जनसभा को संबोधित हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नस-नस में भ्रष्टाचार दौड़ता है। ये दलालों और दामादों की पार्टी बन गई है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में हरियाणा में जमीन की दलाली करने वाले मालामाल हो गए। जबकि किसान को सिर्फ 2 रुपये का मुआवजा मिला। पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार ने करीब 1.5 लाख सरकारी नौकरियां दीं, वो भी बिना खर्ची-पर्ची के...। साथ ही हजारों कर्मचारियों को पक्का किया। उन्होंने कहा कि लेकिन अब कांग्रेस वाले फिर वही खर्ची-पर्ची सिस्टम हरियाणा में वापस लाना चाहते हैं और आप पर थोपना चाहते हैं।

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आज कांग्रेस हरियाणा में MSP को लेकर बड़ी बड़ी बातें कर रही है। लेकिन कांग्रेस की सरकार यहां सिर्फ 3-4 फसलों पर MSP देती थी। जबकि बीजेपी सरकार 24 फसलों की खरीद MSP पर कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 8 सीजन में MSP के रूप में यहां के लाखों किसानों को 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक की धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में मिली है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा के किसानों के सामने तारे तोड़कर लाने की बातें कर रही है। लेकिन आप याद रखिए, जहां इनकी सरकार है, वहां ये अपना एक भी वादा लागू नहीं कर पाए। यानी कांग्रेस की नीयत में ही खोट है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस, देश की सबसे बड़ी दलित विरोधी पार्टी है। इसी पार्टी ने दो-दो बार डॉ. अंबेडकर को चुनाव हरवाया। इन्होंने संसद के सेंट्रल हॉल में उनकी तस्वीर तक नहीं लगने दी। उन्होंने कहा कि इनके एक नेता, जिन्होंने मिर्चपुर कांड के समय भी दलितों के साथ बदनीयती दिखाई थी, उनके ऑफिस में कांग्रेस कार्यकर्ता डंके की चोट पर कह रहे हैं कि 'एक दिन आरक्षण खत्म होगा'।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें