Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा के पलवल में मंगलवार (1 अक्टूबर) को एक चुनावी जनसभा को संबोधित हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नस-नस में भ्रष्टाचार दौड़ता है। ये दलालों और दामादों की पार्टी बन गई है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में हरियाणा में जमीन की दलाली करने वाले मालामाल हो गए। जबकि किसान को सिर्फ 2 रुपये का मुआवजा मिला। पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार ने करीब 1.5 लाख सरकारी नौकरियां दीं, वो भी बिना खर्ची-पर्ची के...। साथ ही हजारों कर्मचारियों को पक्का किया। उन्होंने कहा कि लेकिन अब कांग्रेस वाले फिर वही खर्ची-पर्ची सिस्टम हरियाणा में वापस लाना चाहते हैं और आप पर थोपना चाहते हैं।