Get App

Haryana Elections: JJP-ASP ने जारी की 19 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, दुष्यंत चौटाला उचाना से लड़ेंगे चुनाव

Haryana Assembly elections: दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) गठबंधन ने 4 सितंबर को आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 19 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। लिस्ट के अनुसार दुष्यंत चौटाला उचाना से और दिग्विजय चौटाला डबवाली से चुनाव लड़ेंगे

Akhileshअपडेटेड Sep 04, 2024 पर 7:31 PM
Haryana Elections: JJP-ASP ने जारी की 19 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, दुष्यंत चौटाला उचाना से लड़ेंगे चुनाव
Haryana Assembly elections: हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव होंगे और मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी

Haryana Assembly elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) और चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी (ASP) ने 19 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट के अनुसार पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उचाना से और दिग्विजय चौटाला डबवाली से चुनाव लड़ेंगे। लिस्ट में 4 सीटें आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) को दी गई हैं। बता दें कि JJP और ASP ने हरियाणा चुनाव एक साथ लड़ने का ऐलान किया है।

JJP और आजाद समाज पार्टी ने 27 अगस्त को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने गठबंधन की घोषणा की थी। जेजेपी 90 विधानसभा सीटों में से 70 पर चुनाव लड़ेगी, जबकि आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

2 सितंबर को जेजेपी ने सिरसा में अपनी राजनीतिक मामलों और सलाहकार समितियों की एक संयुक्त बैठक की। इसका उद्देश्य पार्टी के घोषणापत्र को अंतिम रूप देना और आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा करना था।

पार्टी के एक बयान के अनुसार, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सहित जेजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी घोषणापत्र के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। बैठक के दौरान घोषणापत्र के कुछ हिस्सों पर आम सहमति बनी। इनमें गठबंधन के सत्ता में आने पर किसानों के लिए कर्ज माफी को लागू करना भी शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें