Get App

Haryana Elections 2024: उचाना में चुनावी सभा के दौरान दुष्यंत चौटाला के काफिले पर हमला, गाड़ी के तोड़े शीशे

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भीम आर्मी और JJP कार्यकर्ता मिलकर मजबूती के साथ हरियाणा में बदलाव लाने के लिए मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से यह गठबंधन राज्य में निश्चित तौर पर बड़ा परिवर्तन लाएगा

Akhileshअपडेटेड Oct 01, 2024 पर 12:34 PM
Haryana Elections 2024: उचाना में चुनावी सभा के दौरान दुष्यंत चौटाला के काफिले पर हमला, गाड़ी के तोड़े शीशे
Haryana Assembly Elections 2024: रिपोर्ट के मुताबिक, अज्ञात लोगों ने दोनों नेताओं की गाड़ी को ईंट पत्थरों से हमला करके तोड़ दिया है

Haryana Assembly Elections 2024: जननायक जनता पार्टी (JJP) के प्रमुख और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के काफिले पर सोमवार (30 सितंबर) देर रात जींद के उचाना में कथित तौर पर हमला हुआ। चौटाला एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उपद्रवियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने चौटाला के काफिले पर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोगों ने काफिले की गाड़ी को निशाना बनाकर पथराव किया और एक गाड़ी तोड़ दी। हमले के तुरंत बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना का जायजा लिया।

सोमवार को चौटाला जींद के उचाना में थे, जहां से वे विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनके साथ उनके गठबंधन सहयोगी आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर आजाद भी थे। दोनों नेताओं ने उचाना में मेगा रोड शो किया। बताया जा रहा है कि उचाना विधानसभा क्षेत्र में जब दुष्यंत चौटाला और आजाद समाज पार्टी (ASP) के प्रमुख चंद्रशेखर रोड शो कर रहे थे तभी उनके काफिले पर हमला हुआ। युवकों ने हो हल्ला करते हुए पत्थर फेंका और धुल उड़ाई।

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात लोगों ने वाहन पर पथराव किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। राज्य की 15वीं विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार 3 अक्टूबर को शाम 6 बजे समाप्त होने वाला है। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, शाम 6 बजे के बाद किसी भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार को सार्वजनिक बैठक या रैलियां आयोजित करने की अनुमति नहीं होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें