Haryana Assembly Elections 2024: जननायक जनता पार्टी (JJP) के प्रमुख और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के काफिले पर सोमवार (30 सितंबर) देर रात जींद के उचाना में कथित तौर पर हमला हुआ। चौटाला एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उपद्रवियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने चौटाला के काफिले पर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोगों ने काफिले की गाड़ी को निशाना बनाकर पथराव किया और एक गाड़ी तोड़ दी। हमले के तुरंत बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना का जायजा लिया।