Get App

Haryana Chunav 2024: टिकट नहीं मिलने पर रो पड़े पूर्व कांग्रेस विधायक, कहा- मेरी पीठ में छुरा घोंपा गया

Haryana Election 2024: नागर तिगांव विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार थे, लेकिन कांग्रेस ने इस सीट से नए चेहरे रोहित नागर को मैदान में उतारा है। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर शारदा राठौर और जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने भी नाराजगी जताई है। राज्य में भारतीय जनता पार्टी की तरह कांग्रेस भी टिकट नहीं दिए जाने पर कुछ नेताओं की नाराजगी का सामना कर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2024 पर 6:28 PM
Haryana Chunav 2024: टिकट नहीं मिलने पर रो पड़े पूर्व कांग्रेस विधायक, कहा- मेरी पीठ में छुरा घोंपा गया
Haryana Chunav 2024: टिकट नहीं मिलने पर रो पड़े पूर्व कांग्रेस विधायक

हरियाणा के पूर्व कांग्रेस विधायक ललित नागर पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने पर बृहस्पतिवार को रो पड़े। भावुक हुए नेता ने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन उनकी "पीठ में छुरा घोंपा गया।" फरीदाबाद के तिगांव में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए नागर ने कहा, "मैंने आप सभी को यह सोचकर आज आमंत्रित किया था कि मैं हवन करूंगा और फिर कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करूंगा, लेकिन हमारे कुछ दुश्मनों ने साजिश रची और मेरी राजनीतिक हत्या करने की कोशिश की गई।'

नागर तिगांव विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार थे, लेकिन कांग्रेस ने इस सीट से नए चेहरे रोहित नागर को मैदान में उतारा है। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर शारदा राठौर और जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने भी नाराजगी जताई है।

'कुछ षड्यंत्रकारियों ने मेरी पीठ में छुरा घोंपा'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें