केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरियाणा के रोहतक में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का 'संकल्प पत्र' (घोषणा पत्र) जारी किया। इस दौरान CM नायब सिंह सैनी, हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडौली भी मौजूद रहे। घोषणा पत्र में बीजेपी ने जनता से 20 बड़े वादे किए, जिन्हें वो सत्ता में वापसी करने पर निभाएगी। इसमें महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने और 24 फसलों को MSP पर खरीदने का वादा भी किया गया है।