Get App

Haryana Election: 'किसान आंदोलन में मैंने गलती कर दी' दुष्यंत चौटाला को चुनाव में याद आई अपनी भूल

Haryana Chunav 2024: जब दुष्यंत चौटाला से पूछा गया कि क्या आप ऑन कैमरा ये कहेंगे कि आप आगे अब बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे? इस पर JJP नेता ने खुलकर कहा कि मैंने किसान आंदोलन में उनका साथ दिया ये गलती रही मेरी। साथ ही JJP नेता ने नूंह हिंसा को भी तत्कालीन सरकार का फेल्योर बताया। दुष्यंत चौटाला ने इस बार पार्टी की स्थिति और ज्यादा मजबूत होने का दावा किया

Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 24, 2024 पर 3:47 PM
Haryana Election: 'किसान आंदोलन में मैंने गलती कर दी' दुष्यंत चौटाला को चुनाव में याद आई अपनी भूल
Haryana Election: दुष्यंत चौटाला को चुनाव में याद आई अपनी भूल

जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला को हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच अपनी 'गलती का एहसास' हो रहा है। उन्होंने तीन केंद्रीय कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन के दौरान बीजेपी के साथ रह कर गठबंधन सरकार चलाने को अपनी गलती बताया। साथ ही JJP नेता ने नूंह हिंसा को भी तत्कालीन सरकार का फेल्योर बताया। दुष्यंत चौटाला ने इस बार पार्टी की स्थिति और ज्यादा मजबूत होने का दावा किया।

मेवात में चुनावी सभा करने के बाद News18 से खास बातचीत में जब दुष्यंत चौटाला से पूछा गया कि क्या आप ऑन कैमरा ये कहेंगे कि आप आगे अब बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे? इस पर JJP नेता ने खुलकर कहा कि मैंने किसान आंदोलन में उनका साथ दिया ये गलती रही मेरी।

उन्होंने आगे कहा, "अगर मैं उनका साथ न देता, तो आज शायद परिस्थिति कुछ होती।" जब उनसे पूछा कि क्या आपको लगता है कि इस्तीफा दे देना चाहिए था...तो चौटाला ने कहा कि जनभावनाएं तो यही चाह रही थीं और राजनीति में जनभावनाओं को मानना पड़ता है।

वहीं नंहू हिंसा के मामले पर पिछली सरकार खामियों के बारे में पूछे जाने पर पूर्व डिप्टी CM ने कहा कि ये फेल्योर ही रहा, जब SP छुट्टी पर चला जाए और ऐसी घटना हो, तो फिर किसकी फेल्योर होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें