जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला को हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच अपनी 'गलती का एहसास' हो रहा है। उन्होंने तीन केंद्रीय कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन के दौरान बीजेपी के साथ रह कर गठबंधन सरकार चलाने को अपनी गलती बताया। साथ ही JJP नेता ने नूंह हिंसा को भी तत्कालीन सरकार का फेल्योर बताया। दुष्यंत चौटाला ने इस बार पार्टी की स्थिति और ज्यादा मजबूत होने का दावा किया।