Get App

हरियाणा चुनाव: JJP और ASP गठबंधन ने 12 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार

Haryana Assembly Election 2024: JJP उम्मीदवारों में सुशीला देसवाल गढ़ी सांपला-किलोई से कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा से मुकाबला करेंगी, जबकि अवतार करधन अंबाला कैंट से BJP के मौजूदा विधायक अनिल विज से मुकाबला करेंगे। JJP-ASP की जारी रिलीज के अनुसार, ASP की पारुल नागपाल को अंबाला शहर से मैदान में उतारा गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 09, 2024 पर 8:11 PM
हरियाणा चुनाव: JJP और ASP गठबंधन ने 12 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार
Haryana Election 2024: JJP और ASP गठबंधन ने 12 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी

जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी गठबंधन ने 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 12 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्टी जारी की। जबकि JJP पंचकुला, अंबाला कैंट, पिहोवा, कैथल, गन्नौर, सफीदों, गढ़ी सांपला-किलोई, पटौदी, गुड़गांव और फिरोजपुर झिरका सीट से चुनाव लड़ेगी, वहीं ASP अंबाला शहर और नीलोखेड़ी निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे।

JJP उम्मीदवारों में सुशीला देसवाल गढ़ी सांपला-किलोई से कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा से मुकाबला करेंगी, जबकि अवतार करधन अंबाला कैंट से BJP के मौजूदा विधायक अनिल विज से मुकाबला करेंगे।

ASP की पारुल नागपाल को अंबाला शहर से टिकट

JJP-ASP की जारी रिलीज के अनुसार, ASP की पारुल नागपाल को अंबाला शहर से मैदान में उतारा गया है, जहां से हरियाणा के मंत्री असीम गोयल फिर से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि करण सिंह भुक्कल को नीलोखेड़ी से मैदान में उतारा गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें