जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी गठबंधन ने 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 12 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्टी जारी की। जबकि JJP पंचकुला, अंबाला कैंट, पिहोवा, कैथल, गन्नौर, सफीदों, गढ़ी सांपला-किलोई, पटौदी, गुड़गांव और फिरोजपुर झिरका सीट से चुनाव लड़ेगी, वहीं ASP अंबाला शहर और नीलोखेड़ी निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे।