नूंह विधानसभा सीट से कांग्रेस के मौजूदा विधायक आफताब अहमद ने हरियाणा चुनाव से पहले कई वादे किए हैं, जिसमें सबसे अहम है गोरक्षा के नाम पर भीड़ हत्या के खिलाफ कानून लाना और सांप्रदायिक हिंसा की न्यायिक जांच शामिल है। पिछले साल जिले में हुई ऐसी घटनाओं के चलते काफी अशांति फैली थी। अफताब इस बार फिर कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं।