Get App

Haryana polls 2024: गोरक्षा के नाम पर मॉब लिंचिंग के खिलाफ बनाएंगे कानून, नूंह विधायक आफताब अहमद का वादा

Haryana Election 2024: निवर्तमान हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के उपनेता अहमद का कहना है कि सांप्रदायिक हिंसा को लेकर पहले से ही अलर्ट था और उन्होंने प्रशासन के सामने पहले ही चिंता जताई थी, लेकिन उन्होंने "ऐसा होने दिया", जिससे न केवल जान-माल का नुकसान हुआ बल्कि आस्था का भी नुकसान हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2024 पर 2:05 PM
Haryana polls 2024: गोरक्षा के नाम पर मॉब लिंचिंग के खिलाफ बनाएंगे कानून, नूंह विधायक आफताब अहमद का वादा
Haryana polls 2024: गोरक्षा के नाम पर मोब लिंचिंग के खिलाफ बनाएंगे कानून, नूंह विधायक आफताब अहमद का वादा

नूंह विधानसभा सीट से कांग्रेस के मौजूदा विधायक आफताब अहमद ने हरियाणा चुनाव से पहले कई वादे किए हैं, जिसमें सबसे अहम है गोरक्षा के नाम पर भीड़ हत्या के खिलाफ कानून लाना और सांप्रदायिक हिंसा की न्यायिक जांच शामिल है। पिछले साल जिले में हुई ऐसी घटनाओं के चलते काफी अशांति फैली थी। अफताब इस बार फिर कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं।

निवर्तमान हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के उपनेता अहमद का कहना है कि सांप्रदायिक हिंसा को लेकर पहले से ही अलर्ट था और उन्होंने प्रशासन के सामने पहले ही चिंता जताई थी, लेकिन उन्होंने "ऐसा होने दिया", जिससे न केवल जान-माल का नुकसान हुआ बल्कि आस्था का भी नुकसान हुआ।

सरकार ने नहीं रोकी हिंसा

अहमद ने न्यूज एजेंसी PTI को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "पिछले साल नूंह जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा BJP द्वारा 'गौरक्षकों' की आड़ में असामाजिक तत्वों के प्रचार के कारण हुई थी, उन्होंने भय का माहौल पैदा किया और माहौल तनावपूर्ण बना दिया। बतौर विधायक मैं इसे प्रशासन के संज्ञान में लाया कि 'आपको ऐसी घटनाओं को रोकना चाहिए' लेकिन उन्होंने ऐसा होने दिया।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें