Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका लगा है। BJP नेता और हरियाणा के अहम दलित चेहरा पूर्व लोकसभा सांसद अशोक तंवर एक बार फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। गुरुवार (3 अक्टूबर) दोपहर में बीजेपी की एक रैली को संबोधित करने के तुरंत बाद वह महेंद्रगढ़ में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की जनसभा में आए और कांग्रेस में शामिल हो गए।