Get App

Haryana Chunav 2024: 'शहर में क्यों रेंगता है ट्रैफिक?' हर पार्टी और उम्मीदवार से गुरुग्राम के वोटर्स का यही सवाल

Haryana Assembly Election 2024: मतदाताओं का कहना है कि यह शहर देश भर के उन लोगों को रोजगार दे सकता है, जो अब इसे अपना घर कहते हैं, लेकिन जब नागरिक सुविधाओं की बात आती है, तो जीवन मुश्किल होता जा रहा है। भीषण जलभराव, टूट-फूटी सड़कें और सर्पीन ट्रैफिक जाम लोगों की रोजमर्रा की परेशानियां हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2024 पर 7:50 PM
Haryana Chunav 2024: 'शहर में क्यों रेंगता है ट्रैफिक?' हर पार्टी और उम्मीदवार से गुरुग्राम के वोटर्स का यही सवाल
Haryana Chunav 2024: 'शहर में क्यों रेंगता है ट्रैफिक?' हर पार्टी और उम्मीदवार से गुरुग्राम के वोटर्स का यही सवाल

हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के प्रचार में पार्टियों को तरह-तरह के वादे करते देखा गया है, लेकिन गुरुग्राम में मतदाताओं की एक आम शिकायत है- मिलेनियम सिटी में इतना ट्रैफिक जाम क्यों होता है? "भारत का सिंगापुर" कहे जाने वाला NCR का सबसे विशिष्ट इलाका, गुरुग्राम एशिया के सबसे बड़े IT और कॉर्पोरेट हब में से एक है। मतदाताओं का कहना है कि यह शहर देश भर के उन लोगों को रोजगार दे सकता है, जो अब इसे अपना घर कहते हैं, लेकिन जब नागरिक सुविधाओं की बात आती है, तो जीवन मुश्किल होता जा रहा है।

भीषण जलभराव, टूट-फूटी सड़कें और सर्पीन ट्रैफिक जाम लोगों की रोजमर्रा की परेशानियां हैं और वे अब उम्मीदवारों से आश्वासन मांग रहे हैं कि उनकी शिकायतों का आखिरकार समाधान किया जाएगा।

पोस्टर दिखा कर उम्मीदवारों का विरोध

जब उम्मीदवार शहर में वोट मांगने निकलते है, तो कई मतदाता कुछ इस तरह के पोस्टर दिखाते हैं- "रोड नहीं तो वोट नहीं", "अबकी बार, नो गुड्ढा सरकार", "ट्रैफिक में फंस गए, वोट नहीं दे सकते", और "गुड़गांव क्यों रेंगता है"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें