हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के प्रचार में पार्टियों को तरह-तरह के वादे करते देखा गया है, लेकिन गुरुग्राम में मतदाताओं की एक आम शिकायत है- मिलेनियम सिटी में इतना ट्रैफिक जाम क्यों होता है? "भारत का सिंगापुर" कहे जाने वाला NCR का सबसे विशिष्ट इलाका, गुरुग्राम एशिया के सबसे बड़े IT और कॉर्पोरेट हब में से एक है। मतदाताओं का कहना है कि यह शहर देश भर के उन लोगों को रोजगार दे सकता है, जो अब इसे अपना घर कहते हैं, लेकिन जब नागरिक सुविधाओं की बात आती है, तो जीवन मुश्किल होता जा रहा है।