Get App

Haryana Election: साफ-सफाई और खराब सड़कों से परेशान हैं यमुनानगर के लोग, क्या है इस बार जनता का मूड

Haryana Assembly Election 2024: यमुनानगर (Yamuna Nagar) से इस बार मुकाबला त्रिकोणीय बताया जा रहा है। कांग्रेस ने रमन त्यागी को मैदान में उतारा है। जबिक बीजेपी ने मौजूदा विधायक घनश्याम अरोड़ा को टिकट दिया है। INDL ने पूर्व विधायक दिलबाग सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 20, 2024 पर 6:10 PM
Haryana Election: साफ-सफाई और खराब सड़कों से परेशान हैं यमुनानगर के लोग, क्या है इस बार जनता का मूड
Haryana Election: साफ-सफाई और खराब सड़कों से परेशान हैं यमुनानगर के लोग

हरियाणा का यमुनानगर प्लाइवुड यूनिट और पेपर फैक्टरी के लिए जाना जाता है और बड़ी इंडस्ट्री को लकड़ी उपलब्ध कराता है। इस बार यमुनानगर की जनता बदलाव के मूड में नजर आ रही है। काफी मतदाता मौजूदा BJP सरकार खफा नजर आ रहे हैं और इस बार कांग्रेस को मौका देने की तैयारी में हैं। यमुनानगर के चिट्टा मंदिर के आसपास के इलाके को लोगों का कहना है कि 10 साल में बीजेपी ने इलाके का बेड़ा गर्क कर दिया। यमुनानगर शहर में जल भराव की समस्या का सरकार कोई समाधान नहीं कर पाई।

News18 के कहता है वोटर प्रोग्राम में वोटर कहते दिखे कि बीजेपी सड़कों का गुणगान करती है, लेकिन यमुनानगर विधानसभा की बहुत सी सड़क टूटी पड़ी हुई हैं। लोगों के पास रोजगार नहीं है, दुकानदारों के पास ग्राहक नहीं है। ऐसे में हम कैसे बीजेपी को वोट दें?

रोजगार नहीं मिलने से नाराज युवा

ऋतिक नाम के युवक ने कहा कि ग्रेजुएशन करने बावजूद दो साल हो गए हमें कोई नौकरी नहीं मिली, जिस हिसाब से हमने पढ़ाई की है, उस हिसाब से रोजगार तो कहीं नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें