Get App

हरियाणा चुनाव: जुलाना में विनेश फोगाट और योगेश बैरागी के बीच कैसा होगा मुकाबला, बन गई है ये हॉट सीट

Haryana Assembly Election: विनेश फोगाट हालांकि चरखी दादरी जिले के बलाली से हैं, लेकिन उनका ससुराल जुलाना में है। जुलाना में बख्ता खेड़ा गांव उनके पति सोमवीर राठी का पैतृक गांव है। 30 साल की फोगाट ने राजनीति में आने से पहले कुश्ती से संन्यास ले लिया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 11, 2024 पर 9:06 PM
हरियाणा चुनाव: जुलाना में विनेश फोगाट और योगेश बैरागी के बीच कैसा होगा मुकाबला, बन गई है ये हॉट सीट
हरियाणा चुनाव: जुलाना में विनेश फोगाट और योगेश बैरागी के बीच कैसा होगा मुकाबला

हरियाणा में जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवार पहलवान विनेश फोगाट और भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। खेल से राजनीति में आईं कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट के खिलाफ जुलाना में बीजेपी ने युवा नेता और एयर इंडिया की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखने वाले कैप्टन योगेश बैरागी पर दांव खेला है।

बैरागी का नाम मंगलवार को जारी हरियाणा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में शामिल था। सफीदों के रहने वाले 35 साल के योगेश इस समय बीजेपी युवा मोर्चा की हरियाणा इकाई के उपाध्यक्ष हैं।

जाट बहुल सीट है जुलाना

उन्होंने जुलाना सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाने के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि वह आगामी चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें