Get App

हरियाणा चुनाव 2024: तो खत्म हुई कांग्रेस की अंतर्कलह! राहुल गांधी के साथ मंच साथ आए शैलजा और हुड्डा

Haryana Elections 2024: दोनों नेताओं के एक साथ आने को कांग्रेस पार्टी की एक कोशिश की तरह देखा जा रहा है, जिसके जरिए वो अपनी राज्य इकाई के भीतर पनप रहे असंतोष की किसी भी धारणा से निपटना चाहती है। आपसी कलह का यह मुद्दा राज्य में टिकट-बंटवारे के दौरान उभरा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2024 पर 9:39 PM
हरियाणा चुनाव 2024: तो खत्म हुई कांग्रेस की अंतर्कलह! राहुल गांधी के साथ मंच साथ आए शैलजा और हुड्डा
हरियाणा चुनाव 2024: तो खत्म हुई कांग्रेस की अंतर्कलह! राहुल गांधी के साथ मंच साथ आए शैलजा और हुड्डा

एकजुटता दिखाते हुए, राज्य के शीर्ष कांग्रेस नेताओं भूपिंदर सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा करनाल के असंध में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में एक चुनावी रैली में साथ नजर आए। दोनों नेताओं को कांग्रेस की राज्य इकाई के दो बड़े विरोधी गुटों के नेता की तरह देखा जात है। राज्य में 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले जनसभा के दौरान दोनों को ही अब राहुल गांधी अगल बगल बैठे देखा गया।

दोनों नेताओं के एक साथ आने को कांग्रेस पार्टी की एक कोशिश की तरह देखा जा रहा है, जिसके जरिए वो अपनी राज्य इकाई के भीतर पनप रहे असंतोष की किसी भी धारणा से निपटना चाहती है। आपसी कलह का यह मुद्दा राज्य में टिकट-बंटवारे के दौरान उभरा था।

ऐसा बताया गया कि राज्य में कांग्रेस के अभियान का असल चेहरा, हुडा का टिकट बंटवारे में ज्यादा दबदबा रहा। पार्टी की ओर से मैदान में उतारे गए 90 उम्मीदवारों में से हु्ड्डा ने अपने वफादारों के लिए 72 टिकट हासिल किए।

दूसरी ओर, कांग्रेस में हुड्डा की प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखी जाने वाली शैलजा अपने समर्थकों के लिए केवल नौ टिकट ही हासिल कर सकीं। 11 सितंबर को उम्मीदवार घोषित होने के बावजूद हिसार जिले के नारनौंद से अपने करीबी सहयोगी डॉ. अजय चौधरी के लिए टिकट हासिल नहीं कर पाईं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें