हरियाणा में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं। वोटों की गिनती 8 अक्टूबर 2024 को की जाएगी। इस बीच कई एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है। एग्जिट पोल से कांग्रेस गदगद है। वोटों की गिनती से पहले ही सूबे में सीएम की कुर्सी के लिए पैतरेबाजी शुरू हो गई है। कांग्रेस से कई नेता सीएम की कुर्सी की दावेदारी कर रहे हैं। वहीं राज्य में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भरोसा जताया है कि राज्य में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में सीएम का फैसला आलाकमान करेगा।