हरियाणा विधानसभा चुनाव में चौटाला परिवार के पैर उखड़ते दिख रहे हैं। चौटाला परिवार से जुड़ी इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और जननायक जनता पार्टी (JJP) दोनों अपना खाता खोलने को लेकर जूझ रही हैं। परिवार के दो दिग्गज दुष्यंत चौटाला और अभय चौटाला अपनी-अपनी सीट से बुरी तरह हार रहे हैं। राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को पड़े वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को हो रही है। शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 49 सीटों पर आगे है। वहीं कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है।