Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (6 सितंबर) को जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे के दौरान पार्टी का घोषणापत्र (BJP Manifesto) जारी करके भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनाव अभियान की शुरुआत की। बता दें कि बीजेपी अपने घोषणापत्र को 'संकल्प पत्र (Sankalp Patra)' का नाम देती है। घोषणापत्र में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी की सरकार आने पर हर विवाहित महिलाओं को 'मां सम्मान योजना' के अंतर्गत सालाना 18,000 रुपये दिया जाएगा।