Get App

J&K BJP Manifesto: महिलाओं को ₹18,000, पांच लाख नौकरी और 2 फ्री सिलेंडर...जम्मू-कश्मीर में BJP ने खोला वादों का पिटारा, जानें बड़ी बातें

Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (6 सितंबर) को जम्मू-कश्मीर के अपने दो-दिवसीय दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए पार्टी का घोषणा-पत्र जारी किया

Akhileshअपडेटेड Sep 06, 2024 पर 5:16 PM
J&K BJP Manifesto: महिलाओं को ₹18,000, पांच लाख नौकरी और 2 फ्री सिलेंडर...जम्मू-कश्मीर में BJP ने खोला वादों का पिटारा, जानें बड़ी बातें
Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक तीन चरण में चुनाव होंगे

Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (6 सितंबर) को जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे के दौरान पार्टी का घोषणापत्र (BJP Manifesto) जारी करके भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनाव अभियान की शुरुआत की। बता दें कि बीजेपी अपने घोषणापत्र को 'संकल्प पत्र (Sankalp Patra)' का नाम देती है। घोषणापत्र में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी की सरकार आने पर हर विवाहित महिलाओं को 'मां सम्मान योजना' के अंतर्गत सालाना 18,000 रुपये दिया जाएगा।

इसके साथ ही महिलाओं को हर साल 2 LPG सिलेंडर मुफ्त दी जाएगी। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि आर्टिकल 370 इतिहास बन गया है। अब इसकी कभी वापसी नहीं होगी। घोषणापत्र जारी करते हुए अमित शाह ने कहा, "आजादी के बाद से ही जम्मू-कश्मीर का मुद्दा हमारी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण रहा है। हमने हमेशा इस क्षेत्र को भारत के साथ रखने की कोशिश की है।"

केंद्र शासित प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी सदस्यों के विरोध के साथ बीजेपी आंतरिक चुनौतियों का सामना कर रही है। केंद्र शासित प्रदेश में टिकट आवंटन को लेकर बीजेपी के भीतर असंतोष के बीच अमित शाह (Amit Shah) का यह दौरा काफी अहम है।

घोषणापत्र की बड़ी बातें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें