Jammu-Kashmir Elections 2024: जम्मू-कश्मीर की चर्चित पुलवामा विधानसभा सीट पर जमात-ए-इस्लामी (JEI) के पूर्व सदस्य तलत मजीद अली के चुनावी रण में उतरने से मुकाबला और भी रोचक हो गया है। तीन बार के विधायक मोहम्मद खलील बंध और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की युवा इकाई के अध्यक्ष वहीद पारा उन 12 उम्मीदवारों में शामिल हैं, जो इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए चुनाव मैदान में हैं। बता दें कि पुलवामा विधानसभा क्षेत्र किसी जमाने में आतंकवाद से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में शामिल था।
