Get App

JK Polls 2024: 'मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं, लेकिन आतंकवादी फरमान जारी करते हैं' राहुल गांधी पर जमकर बरसे अमित शाह

Jammu Kashmir Election: गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस (NC) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) पर अनुच्छेद 370 की बहाली की बात करके “पाकिस्तान के एजेंडे” को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को वोट देने का मतलब पड़ोसी देश को “करारा जवाब” देना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 21, 2024 पर 10:35 PM
JK Polls 2024: 'मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं, लेकिन आतंकवादी फरमान जारी करते हैं' राहुल गांधी पर जमकर बरसे अमित शाह
JK Polls 2024: राहुल गांधी पर जमकर बरसे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता 'मोहब्बत की दुकान' की बात करते हैं, लेकिन 'आतंकवादी फरमान' जारी करते हैं। शाह ने जम्मू कश्मीर के राजौरी के थानामंडी में एक रैली में कहा, “राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं, लेकिन पाकिस्तान के साथ बातचीत का प्रस्ताव देकर आतंक का फरमान जारी करते हैं। जब तक पाकिस्तान आतंकवाद नहीं रोकता, तब तक कोई बातचीत नहीं हो सकती।"

मंत्री ने 25 सितंबर को होने वाले जम्मू-कश्मीर चुनाव के दूसरे चरण के लिए मेंढर, सुरनकोट, राजौरी और अखनूर में चुनावी रैलियों को भी संबोधित किया।

गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस (NC) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) पर अनुच्छेद 370 की बहाली की बात करके “पाकिस्तान के एजेंडे” को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को वोट देने का मतलब पड़ोसी देश को “करारा जवाब” देना होगा।

कांग्रेस को खुद पर शर्म आनी चाहिए: गृह मंत्री

सब समाचार

+ और भी पढ़ें