Jammu And Kashmir Assembly Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (19 सितंबर) को जम्मू-कश्मीर के कटरा में एक चुनावी जनसभा के दौरान मतदाताओं से कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के घोषणापत्र की पाकिस्तान और उसके रक्षा मंत्री ने तारीफ की है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी आज कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस को डंके की चोट पर कह रहा है... हम जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के एजेंडे को लागू नहीं होने देंगे। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया की कोई ताकत जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापसी नहीं करा सकती।