J&K Z-Morh Tunnel Inaugurated: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार (13 जनवरी) को सोनमर्ग टनल के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश और नई दिल्ली के बीच "दूरी कम करने" के लिए काम किया है। जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग टनल के उद्घाटन कार्यक्रम में अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि आपने अपनी बात रखी और 4 महीने के भीतर चुनाव हुए। आपने जम्मू के लोगों को अपनी सरकार चुनने का मौका दिया। इसका श्रेय आपको, आपकी टीम और चुनाव आयोग को जाता है।