23 नवंबर को आए झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर जहां हर किसी को लग रहा था कि हेमंत सोरेन की सरकार गिर जाएगी और बीजेपी की सरकार बन सकती है। हालांकि, चुनावी परिणाम बिल्कुल अलग ही आए हैं। हेमंत सोरेन की JMM इंडिया गठबंधन में अपनी सहयोगी पार्टियों के साथ एक बार फिर से सरकार बनाने में सफल रही है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 81 सीटों वाले झारखंड विधानसभा में JMM ने 34, RJD ने 4 और कांग्रेस ने 16 सीटें जीतीं। जबकि बीजेपी को यहां सिर्फ 21 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है।