Get App

Jharkhand Election: झारखंड में 'घुसपैठियों' के खिलाफ कानून लाएगी BJP, जमीन ट्रांसफर रोकने के लिए होगी समिति गठित, अमित शाह ने किया ऐलान

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार (11 नवंबर) को कहा कि अगर झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सत्ता में आती है तो आदिवासी महिलाओं से शादी करने पर घुसपैठियों को जमीन ट्रांसफर को रोकने के लिए एक कानून लाया जाएगा

Akhileshअपडेटेड Nov 11, 2024 पर 5:09 PM
Jharkhand Election: झारखंड में 'घुसपैठियों' के खिलाफ कानून लाएगी BJP, जमीन ट्रांसफर रोकने के लिए होगी समिति गठित, अमित शाह ने किया ऐलान
Jharkhand Chunav: अमित शाह ने JMM सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार (11 नवंबर) को वादा किया कि अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) झारखंड विधानसभा चुनाव जीतती है, तो वह राज्य से 'घुसपैठियों' की पहचान करने और उन्हें बाहर निकालने के लिए एक पैनल बनाएगी। अमित शाह ने कहा कि झारखंड में अगर BJP की सरकार बनती है तो घुसपैठियों की पहचान करने और उन्हें राज्य से बाहर निकालने के अलावा उनके द्वारा हड़पी गई जमीन को वापस लेने के लिए एक समिति गठित की जाएगी। शाह ने कहा कि इसके अलावा आदिवासी महिलाओं से शादी करने पर घुसपैठियों को जमीन का ट्रांसफर रोकने के लिए एक कानून लाया जाएगा।

उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृतव वाली सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। शाह ने दावा किया कि जब चंपई सोरेन ने घुसपैठ का मुद्दा उठाया तो उनका अपमान किया गया और हेमंत सोरेन ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया। उन्होंने कहा कि आप प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाइए, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मोदी जी के नेतृत्व में हम झारखंड को सबसे समृद्ध राज्य बनाएंगे। झारखंड के युवाओं को मजदूरी के लिए प्रदेश छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा, हम ऐसे झारखंड की रचना करेंगे।

शाह ने सरायकेला में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "झारखंड में आदिवासियों की आबादी घट रही है। घुसपैठिए हमारी बेटियों से शादी करके जमीन हड़प रहे हैं। हम आदिवासी महिलाओं से शादी करने पर घुसपैठियों को जमीन ट्रांसफर रोकने के लिए कानून लाएंगे। हम घुसपैठियों की पहचान करने के लिए एक समिति भी बनाएंगे ताकि उन्हें बाहर निकाला जा सके और उनके द्वारा हड़पी गई जमीन को वापस लिया जा सके।"

"भ्रष्ट नेताओं को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें