Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार (11 नवंबर) को वादा किया कि अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) झारखंड विधानसभा चुनाव जीतती है, तो वह राज्य से 'घुसपैठियों' की पहचान करने और उन्हें बाहर निकालने के लिए एक पैनल बनाएगी। अमित शाह ने कहा कि झारखंड में अगर BJP की सरकार बनती है तो घुसपैठियों की पहचान करने और उन्हें राज्य से बाहर निकालने के अलावा उनके द्वारा हड़पी गई जमीन को वापस लेने के लिए एक समिति गठित की जाएगी। शाह ने कहा कि इसके अलावा आदिवासी महिलाओं से शादी करने पर घुसपैठियों को जमीन का ट्रांसफर रोकने के लिए एक कानून लाया जाएगा।