Madhya Pradesh Election 2023: चुनाव आयोग मध्य प्रदेश सहित 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के आकलन में आखिरी चरण में है। आयोग किसी भी वक्त चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। मध्य प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी और विपक्ष में बैठी कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई है। बीजेपी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में हारी हुई उन सीटों पर पहले ही उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, जहां उसे कड़ी टक्कर की उम्मीद है। यहां तक कि बीजेपी ने अपने कई सूरमाओं को भी चुनाव में उतार दिए हैं, जिसमें 3 केंद्रीय मंत्री, सात सांसद और एक राष्ट्रीय महासचिव तक शामिल हैं। हालांकि इस सबके बावजूद मध्य प्रदेश को लेकर आए कई ओपनियन पोल ने बीजेपी की धड़कनें तेज कर दी हैं।