Get App

मध्य प्रदेश में 2005 के बाद पहली बार BJP ने भेजा केंद्रीय पर्यवेक्षक, क्या मुख्यमंत्री पद से हटेंगे शिवराज सिंह चौहान?

Madhya Pradesh Cheif Minister: केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सोमवार 11 दिसंबर को पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी। बैठक सोमवार शाम पांच बजे या सात बजे के बीच किसी भी समय शुरू होने की उम्मीद है। पार्टी के एक नेता ने बताया कि यह बैठक पहले रविवार को होने वाली थी। लेकिन केंद्रीय पर्यवेक्षकों के व्यस्त कार्यक्रम के कारण इसे सोमवार तक के लिए टाल दिया गया।

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 09, 2023 पर 5:30 PM
मध्य प्रदेश में 2005 के बाद पहली बार BJP ने भेजा केंद्रीय पर्यवेक्षक, क्या मुख्यमंत्री पद से हटेंगे शिवराज सिंह चौहान?
Madhya Pradesh New CM: मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस सोमवार 11 दिसंबर को खत्म हो सकता है

Madhya Pradesh Cheif Minister: मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस सोमवार 11 दिसंबर को खत्म हो सकता है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक सीनियर नेता के हवाले से यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोमवार को मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है। राज्य में हाल ही में विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 230 सीटों में से 163 सीटें जीतीं। वहीं कांग्रेस 66 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही। मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए बीजेपी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश में तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक भेजे। इनमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पार्टी के ओबीसी ‘मोर्चा’ प्रमुख, के लक्ष्मण और सचिव आशा लाकड़ा शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सोमवार 11 दिसंबर को पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी। बैठक सोमवार शाम पांच बजे या सात बजे के बीच किसी भी समय शुरू होने की उम्मीद है। पार्टी के एक नेता ने बताया कि यह बैठक पहले रविवार को होने वाली थी। लेकिन केंद्रीय पर्यवेक्षकों के व्यस्त कार्यक्रम के कारण इसे सोमवार तक के लिए टाल दिया गया।

तीनों पर्यवेक्षकों के रविवार शाम या सोमवार सुबह तक मध्य प्रदेश पहुंचने की संभावना है। पिछले 19 साल में यह तीसरी बार है जब BJP मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए मध्य प्रदेश में केंद्रीय पर्यवेक्षक भेज रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें