Madhya Pradesh Cheif Minister: मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस सोमवार 11 दिसंबर को खत्म हो सकता है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक सीनियर नेता के हवाले से यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोमवार को मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है। राज्य में हाल ही में विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 230 सीटों में से 163 सीटें जीतीं। वहीं कांग्रेस 66 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही। मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए बीजेपी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश में तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक भेजे। इनमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पार्टी के ओबीसी ‘मोर्चा’ प्रमुख, के लक्ष्मण और सचिव आशा लाकड़ा शामिल हैं।