MP Election 2023: भोपाल (Bhopal) पिछले तीन दशक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के गढ़ में तब्दील हो गया है, लेकिन इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) के दौरान सत्तारूढ़ दल इसे हल्के में नहीं ले सकता, क्योंकि कांग्रेस (Congress) ने पिछली बार राज्य की राजधानी में सात में से तीन सीट जीतकर शानदार प्रदर्शन किया था। भोपाल जिले में सात विधानसभा सीट हैं, जिनमें से छह शहर के भीतर हैं। भोपाल दक्षिण-पश्चिम, भोपाल उत्तर, भोपाल मध्य और नरेला शहरी सीट हैं, हुज़ूर और गोविंदपुरा को अर्ध-शहरी और बैरसिया को ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र माना जाता है।