MP Election 2023: मध्य प्रदेश (MP) की दो ध्रुवीय राजनीति में ‘तीसरा विकल्प’ बनने के प्रयासों में जुटी बहुजन समाज पार्टी (BSP) इस बार के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में दो दर्जन से अधिक सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress), दोनों का ही खेल बिगाड़ती दिख रही है। समाजवादी पार्टी (SP) समेत ‘INDIA’ गठबंधन के कुछ घटक दलों में भी अपनी ‘छाप छोड़ने’ की छटपटाहट है, जो उनका ‘अपना’ ही नुकसान करती दिख रही है।