MP Election 2023: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव और मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सूबे के सीएम शिवराज सिंह चौहान को हिट विकेट प्लेयर बताया है। सुरजेवाला ने प्रदेश में BJP नेताओं के दौरों को लेकर अमित शाह और नितिन गडकरी पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह और नितिन गडकरी वोटों की खेती काटने आ रहे हैं। इन्हें प्रदेश के किसानों की कोई चिंता नहीं है। सुरजेवाला ने कहा कि ये लोग महाकाल को भी नहीं छोड़ते। किसानों को बर्बाद कर अपनी सत्ता आबाद करने की भाजपाई कोशिश औंधे मुंह गिरेगी।