MP Election 2023: मध्य प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) अध्यक्ष कमल नाथ (Kamal Nath) ने रविवार को कहा कि आगामी राज्य चुनावों में मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (BJP) की हार होगी और लोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को विदाई देंगे। हालांकि, नाथ ने कहा कि आगामी राज्य चुनावों में हार का सामना करने के बावजूद, CM शिवराज बेरोजगार नहीं होंगे। नाथ ने मजाकिया अंदाज में चौहान के संभावित करियर को अभिनय में बदलने का संकेत दिया और इसका श्रेय उनके कथित अभिनय कौशल को दिया।