Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अगले महीने होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 92 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। राज्य में सत्तारूढ़ दल ने अब तक गुना और विदिशा सीट को छोड़कर, अगले महीने होने वाले चुनावों के लिए 230 में से 228 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी के कई मौजूदा विधायकों को टिकट से वंचित कर दिया गया है। बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी रिश्तेदार अनूप मिश्रा (Anoop Mishra) का ग्वालियर दक्षिण सीट से टिकट कट गया है। इसके अलावा इंदौर-3 सीट से मौजूदा विधायक आकाश विजयवर्गीय को टिकट नहीं दिया गया है।
