MP Election 2023: मध्य प्रदेश में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस इस महीने होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं। कांग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है। लेकिन वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर बीजेपी अभी असमंजस में है। यही वजह है कि भगवा पार्टी ने अभी तक शिवराज को अपनी सीएम चेहरा घोषित नहीं किया है। इस बीच, नरसिंहपुर (Narsinghpur) से बीजेपी उम्मीदवार (BJP Candidate) और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) ने कहा है कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह हमारे सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं।
