Get App

MP Election 2023: 'ठगराज' कमल नाथ थक गए हैं, एमपी में शिवराज हमारा सबसे लोकप्रिय चेहरा, BJP के संभावित सीएम पर बोले प्रहलाद पटेल

MP Election 2023: नरसिंहपुर से अपनी उम्मीदवारी के बारे में केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''यह मेरा पहला विधानसभा चुनाव है।'' जब उनसे आगे पूछा गया कि क्या पार्टी अगले मुख्यमंत्री के रूप में किसी ओबीसी को चुनेगी? इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मेरी जाति पिछड़ी है लेकिन मैं पिछड़ा नहीं हूं। मैं इसका फायदा नहीं उठाता। हमारे केंद्रीय नेतृत्व की रणनीति पांच राज्यों में सीएम चेहरे पर एक जैसी हैं। अगर एमपी में यह अलग होता, तो सवालिया निशान उठाया जा सकता था।"

Akhileshअपडेटेड Nov 01, 2023 पर 11:37 AM
MP Election 2023: 'ठगराज' कमल नाथ थक गए हैं, एमपी में शिवराज हमारा सबसे लोकप्रिय चेहरा, BJP के संभावित सीएम पर बोले प्रहलाद पटेल
MP Election 2023: मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए प्रहलाद पटेल की दावेदारी मजबूत होती जा रही है

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस इस महीने होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं। कांग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है। लेकिन वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर बीजेपी अभी असमंजस में है। यही वजह है कि भगवा पार्टी ने अभी तक शिवराज को अपनी सीएम चेहरा घोषित नहीं किया है। इस बीच, नरसिंहपुर (Narsinghpur) से बीजेपी उम्मीदवार (BJP Candidate) और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) ने कहा है कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह हमारे सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं।

पटेल जबलपुर में न्यूज18 से बात करते हुए कहा, "बीजेपी की कार्यशैली में सीएम चेहरे पर कोई दुविधा नहीं होगी। बीजेपी में मुख्यमंत्री पद को लेकर कभी झगड़ा नहीं होगा। यह सब सहज हो जाएगा। मैं आपसे आग्रह करूंगा कि अटकलें न लगाएं और 3 दिसंबर का इंतजार करें।'' पटेल एक OBC (लोधी) नेता हैं। BJP के पिछले तीन मुख्यमंत्री OBC समुदाय के रहे हैं, जिनमें उमा भारती, बाबू लाल गौर और शिवराज सिंह चौहान शामिल हैं।

इससे मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए पटेल की दावेदारी मजबूत हो जाती है अगर उनकी पार्टी इस साल फिर से मध्य प्रदेश जीतती है। हालांकि, पटेल ने खुद के बजाय चौहान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हमने मध्य प्रदेश में इतने सारे ओबीसी सीएम दिए हैं। उमा भारती, बाबू लाल गौर और शिवराज चौहान...। हमारी पूरी टीम में चौहान मध्य प्रदेश में जनता के बीच सबसे लोकप्रिय नेता हैं। यह विवाद से परे है।"

नरसिंहपुर से अपनी उम्मीदवारी के बारे में पटेल कहते हैं, ''यह मेरा पहला विधानसभा चुनाव है।'' जब उनसे आगे पूछा गया कि क्या पार्टी अगले मुख्यमंत्री के रूप में किसी ओबीसी को चुनेगी? इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मेरी जाति पिछड़ी है लेकिन मैं पिछड़ा नहीं हूं। मैं इसका फायदा नहीं उठाता। हमारे केंद्रीय नेतृत्व की रणनीति पांच राज्यों में सीएम चेहरे पर एक जैसी हैं। अगर एमपी में यह अलग होता, तो सवालिया निशान उठाया जा सकता था।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें