MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) में इंदौर, जबलपुर और भोपाल, BJP और कांग्रेस दोनों दलों के बड़े रोड शो (Road Show) के लिए आकर्षण के केंद्र रहे। यहां दोनों खेमों के शीर्ष नेता तीन शहरी केंद्रों में कुछ करीबी मुकाबले वाली सीटों पर एक-दूसरे को टक्कर देने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इन चुनावों में मंगलवार को अपने एकमात्र रोड शो के लिए इंदौर को चुना, जिसमें उन्होंने मुख्य रूप से इंदौर-1 विधानसभा क्षेत्र में लगभग 1.5 Km की यात्रा की।