Get App

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल फाइनल करने दिल्ली में हैं CM देवेंद्र फडणवीस, BJP के पास ही रहेगा गृह मंत्रालय, ये फॉर्मूल हुआ तय

Maharashtra Cabinet: यह खबर तब सामने आई, जब बुधवार देर रात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और BJP प्रमुख जेपी नड्डा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में उनके घर पर मुलाकात की। फडणवीस ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की और कहा कि वह बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 12, 2024 पर 1:19 PM
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल फाइनल करने दिल्ली में हैं CM देवेंद्र फडणवीस, BJP के पास ही रहेगा गृह मंत्रालय, ये फॉर्मूल हुआ तय
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल फाइनल करने दिल्ली में हैं CM देवेंद्र फडणवीस, PM मोदी से की मुलाकात

महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारे को लेकर सस्पेंस जल्द ही खत्म हो सकता है, क्योंकि सूत्रों ने बताया कि महायुति सहयोगियों ने कैबिनेट का एक नया फॉर्मूला तैयार कर लिया है। बीजेपी गृह विभाग अपने पास रख सकती है, जिसे लेकर शिवसेना के साथ गतिरोध चल रहा था। शिंदे खेमा गृह मंत्रालय अपने पास चाहता था, क्योंकि एकनाथ शिंदे को नई सरकार में मुख्यमंत्री पद से हटाकर उप मुख्यमंत्री बना दिया गया है।

यह खबर तब सामने आई, जब बुधवार देर रात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और BJP प्रमुख जेपी नड्डा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में उनके घर पर मुलाकात की। फडणवीस ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की और कहा कि वह बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं।

पोर्टफोलियो बंटवारे फॉर्मूला क्या है?

CNN-News18 ने सूत्रों के हवाले से बताया, महायुति के तीन नेता - फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार - पोर्टफोलियो आवंटन के एक नए फॉर्मूले पर सहमत हुए हैं, जिसके अनुसार बीजेपी के पास 20 विभाग होंगे, और शिवसेना और NCP के पास 10-10 मंत्रालय होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें