महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारे को लेकर सस्पेंस जल्द ही खत्म हो सकता है, क्योंकि सूत्रों ने बताया कि महायुति सहयोगियों ने कैबिनेट का एक नया फॉर्मूला तैयार कर लिया है। बीजेपी गृह विभाग अपने पास रख सकती है, जिसे लेकर शिवसेना के साथ गतिरोध चल रहा था। शिंदे खेमा गृह मंत्रालय अपने पास चाहता था, क्योंकि एकनाथ शिंदे को नई सरकार में मुख्यमंत्री पद से हटाकर उप मुख्यमंत्री बना दिया गया है।